महत्त्वपूर्ण स्थल

लायन सफारी:

लायन सफारी इटावा में एक वॉक-थ्रू वन्यजीव सफारी पार्क है जहाँ पर्यटक पिंजरे जैसे वाहन में पार्क का भ्रमण करते हैं तथा अन्य वन्यजीवों को जंगल में स्वतंत्र रूप से चलते-फिरते देखा जा सकता है। इस सफारी पार्क को एशियाई शेरों को वैकल्पिक घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित किया गया है जो अब केवल गुजरात में गिर वनों तक ही सीमित हैं। साथ ही इस सफारी पार्क को शेरों के प्रजनन केन्द्र के रूप से भी विकसित किया गया है।

यह पार्क पर्यटकों द्वारा शेरों के निकटतम दृश्य का लुत्फ उठाने के लिए एकदम उत्तम स्थान है। यह लगभग 1000 एकड़ जमीन में विकसित किया गया है जिसमें से 400 एकड़ वन में लायन सफारी विकसित है तथा 600 एकड़ वन में अन्य सभी जीव रहते हैं। यह सफारी दिन के 24 घंटे खुला रेहता है जिससे पर्यटक इसका कभी भी आनंद उठा सकें।

राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य:

यह आगरा तथा इटावा जिले में फैला हुआ है। यहाँ पर प्रवासी और निवासी पक्षियों की लगभग 290 विभिन्न प्रजातियां विशेष रूप से सर्दियों के दौरान देखी जा सकती हैं जब प्रवासी पक्षियाँ इस स्थान को अपने चहचहायत से भर देती हैं। पक्षियों के सुंदर दृश्य के साथ-साथ, यहाँ पर शांत पानी में सुबह-सुबह नौका सवारी करना एक अनूठा अनुभव है जिस दौरान रेंगनेवाले बड़े जीवों का धूप ताप्ते हुए शानदार दृश्य देखा जा सकता है। इसके अलावा, यहाँ पर नवम्बर माह से मई माह तक राजहंस चिड़िया भारी मात्रा में पाई जाती हैं जो यहाँ पर पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण हैं।

सरसाई नावर:

सरसाई नावर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में समन वन्यजीव अभ्यारण्य के मार्ग पर स्थित एक आर्द्रभूमि है। यहाँ का मुख्य आकर्षण यहाँ स्थित दो झीलें हैं जहाँ भारी तादात में सारस, व्हाइट इब्ज़ तथा अन्य जल पक्षी हैं पाये जाते हैं। यहाँ सर्दियों में लगभग 40, 000 प्रवासी पक्षी देखे जा सकते हैं जिनका दृश्य अत्यंत मनमोहक एवं अविस्मरणीय है।