हमारे न्यूज़लेटर की सब्सक्राइब लें और अपडेट रहें।
अपने क्षेत्र में सीवरेज के रखरखाव की दिशा में नगर पालिका परिषद की मूल रूप से जिम्मेदारी है कुशल मलजल प्रणाली का निर्माण करना।इस उद्देश की पूर्ति के लिए नगर पालिका परिषद अपने क्षेत्र के समस्त केंद्रीय सीवेज एवं जल निकासी लाइन जो प्रमुख सड़कों के अंतर्गत आती हैं उनका प्रबंधन एवं रख रखाव करता है। यह सीवेरज एवं जल निकासी लाइन नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले रिहायशी क्षेत्रों से मल को उपचार संयंत्र तक हस्तांरित करती हैं जिसके फलस्वरूप नगर में पर्याप्त सार्वजनिक स्वास्थ्य कायम रखा जाता है। इस सन्दर्भ में नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्य इस प्रकार हैं: